कारोबारी से 2.16 लाख कैश लूटा
मुरैना। यहां दिनदहाड़े बदमाश व्यापारी से 2.16 लाख का कैश लूट ले गए। घटना शहर के बड़ोखर इलाके में रविवार सुबह 8.30 बजे की है। व्यापारी अपनी दुकान का लॉक खोल रहे थे, तभी बदमाश उनके बगल में रखा नोटों से भरा बैग लेकर भाग गए।
गल्ला व्यापारी संतोष बंसल की शहर के बड़ोखर में रामनगर चौराहा की डंडोतिया मार्केट में दुकान हैं। यहां वे अनाज खरीदते हैं। रोज की तरह रविवार सुबह संतोष दुकान का ताला खोल रहे थे। इस समय उन्होंने अनाज खरीदने के लिए लाए 2.16 लाख रुपए से भरा बैग पास ही रख लिया था। इसी दौरान तीन बदमाश आए। इनमें से एक का चेहरा ढंका हुआ था।