इंदौर के कावड़ यात्री पर चढ़ी नारियल पानी से भरी लोडिंग

उज्जैन। पवित्र नदी का जल कावड़ भरकर यात्री रविवार दोपहर बाबा महाकाल के मंदिर आ रहे थे। इंदौररोड पर यात्रा में शामिल कावड़ यात्री को पीछे से आई लोडिंग गाड़ी ने कुचल दिया। दुर्घटना में 2 कावड़ यात्री बाल-बाल बच गये। दुर्घटना के बाद भाग रहे चालक को कावड़ यात्रियों ने पकड़ लिया। घायल कावड़ यात्री की हालत नाजुक बनी हुई है।
इंदौर के गौरी नगर से महेश प्रजापति द्वारा श्रावण मास में कावड़ यात्रा निकाली जाती है। रविवार को यात्रा में 40 से अधिक कावड़ यात्री पवित्र नदी को जल कावड़ में भरकर बाबा महाकाल का जलाभिषेक करने आ रहे थे। इंदौररोड ग्राम रामवासा से गुजरते समय पीछे से तेजगति में आ रही लोडिंग गाड़ी ने यात्रा में शामिल विक्की मालवीय 25 वर्ष को बुरी तरह कुचल दिया। चालक रफ्तार पर संतुलन नहीं रख पाया था, जिसके चलते 2 से 3 यात्री बाल-बाल बच गये। गाड़ी रुकते ही चालक ने भागने का प्रयास किया, जिसे घायल कावड़ यात्रियों ने पकड़ लिया और जमकर उसकी धुनाई कर दी। यात्रा में कावडियों का वाहन भी शामिल था, जिसके माध्यम से घायल विक्की और चालक को जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने विक्की की हालत गंभीर होना बताई। जिसे तत्काल साथी निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां आईसीयू में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना में विक्की के सिर पर गंभीर चोंट है। साथी कावड़ यात्री रोहित मालवीय ने बताया कि विक्की तम्बाकू कम्पनी में कम्प्यूटर आॅपरेटर का काम करता है। तीन दिन पहले उसकी सगाई हुई थी, दिवाली बाद शादी होना है। मामले की जानकारी लगते ही नानाखेड़ा पुलिस रामवासा पहुंच गई थी। लोडिंग जब्त की गई है।