संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस का फ्लेग मार्च

उज्जैन। शहर में कानून व्यवस्था के साथ शांति और सुरक्षा को बनाए रखने के लिये रविवार शाम पुलिस ने संवेदनशीन क्षेत्रों में फ्लेग मार्च किया। मार्च में कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम, एसपी सचिन शर्मा, एसडीएम अनुकूल जैन सहित सभी थानो का बल मौजूद था। हरिफाटक ब्रिज से शुरू हुआ फ्लेग मार्च बैगमबाग, तोपखाना, गुदरी चौराहा, पटनी बाजार, कमरी मार्ग, केडी गेट, खजूरवाली मस्जिद, निकास चौराहा, बीमा चौराहा, सती गेट, सरार्फा, गोपाल मार्केट से होते हुए छत्री चौक पर समाप्त हुआ। मार्च का उद्देश्य व्यवस्था को बनाए रखने और विधि व्यवस्थाओं को चुनौती देने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का था। एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि पुलिस की टीम 24 घंटे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नजरे रख रही है। किसी प्रकार की अफवाह ना फैलाएं।

You may have missed