40 महिलाओं से ठगी करने वाली नसरीन खान को हाई कोर्ट से राहत नहीं मिल

इंदौर।  प्रधानमंत्री योजना के नाम पर 40 महिलाओं से ठगी करने वाली नसरीन खान को हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली। उसने जमानत देने की गुहार लगाते हुए सातवीं बार याचिका कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत की थी, लेकिन कोर्ट ने इसे निरस्त कर दिया। कोर्ट ने कहा कि आरोपित ने 40 महिलाओं के साथ ठगी की है। उसने झांसा देने के लिए प्रधानमंत्री योजना का हवाला दिया था। उसे जमानत का लाभ दिया गया तो समाज में अच्छा संदेश नहीं जाएगा। आरोपित तीन वर्ष से अधिक समय से जेल में है 24 जून 2019 को 40 महिलाओं ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपित नसरीन खान ने उनके साथ ठगी की है। आरोपित ने उनसे कहा था कि प्रधानमंत्री योजना आई है। इसके तहत सभी महिलाओं को दो-दो हजार रुपये सरकार की तरफ से मिलेंगे। रुपये का लालच देकर आरोपित ने 40 महिलाओं से उनके पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज ले लिए। उसने महिलाओं से कागज पर अंगूठे के निशान भी लगवाए थे।