पिपलिया नगर आधा दिन अचानक पूर्ण रुप से बंद रहा

 

पिपलियामंडी। 30 जुलाई रविवार को पिपलिया मंडी नगर दोपहर तक तो पूरी तरह से खुला था दोपहर बाद अचानक धड़ाधड़ सभी दुकानें बंद हो गई बंद दुकानों को देखकर जो बाहर से सामान खरीदने आए थे वह ग्राहक आश्चर्य करने लगे कि बाजार तो पहले खुला था, बंद क्यों हो गया इस मामले में यह पता नहीं लग पाया कि आखिरकार किस संगठन के आवाहन पर नगर बंद रहा जिससे पूछा गया उन्होंने भी यही बताया पड़ोसी ने बंद कर दी तो हमने भी बंद कर दी। कारण बताने के लिए कोई तैयार नहीं हुआ। किसी भी प्रकार से कोई अप्रिय घटना ना हो सके इसके लिए पुलिस प्रशासन भी चौराहे चौराहे पर मुस्तैद रहा।

Author: Dainik Awantika