श्री सत्यसांई समिति ने ग्राम झीरकन में पौधारोपण किया
मन्दसौर। विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस के अवसर पर सत्यसाई संगठन के निर्देशानुसार श्री सत्यसाई समिति मंदसौर द्वारा ग्राम झिरकन के गोशाला तथा शासकीय माध्यमिक स्कूल के प्रांगण में 75 पौधे का रोपण किया गया। अभी तक समिति के द्वारा 135 पौधे लगाए जा चुके है,जबकि माह सितंबर तक 500 से अधिक पौधे लगाए जाने का लक्ष्य है।इस अवसर पर समिति के डी सी सक्सेना, श्रीकांत त्रिवेदी, प्रकाश चंदवानी, महेंद्र कोटवानी, सुरेश श्रीवास्तव, सुश्री आशा गोयल,नूतन शिंदे,श्रीमती जयश्री चंदवानी,झिरकन भजन मंडली संयोजक तथा सरपंच प्रतिनिधि देवीलाल गुर्जर ,भारत सिंह सहित अन्य सदस्यों ने अपनी सेवा साई के चरणों में अर्पित की।