ग्वालटोली शास. मा.वि. परिसर में किया पौधारोपण
नीमच। ग्वालटोली शासकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में गुरूवार को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय परिवार द्वारा बच्चों के साथ मिलकर 11 छायादार एवं फूलदार पौधों का रोपण किया और उनकी देखरेख की जिम्मेदारी ली।
इस मौके पर वार्ड पार्षद भारतसिंह अहीर, विद्यालय की प्रधान अध्यापिका श्रीमती सरोज शर्मा, संध्या शर्मा, लता चौहान, रचना पामेचा, शिक्षक सत्येन्द्रसिंह सिसौदिया, वीरेन्द्रकुमार शर्मा, भारती प्रजापति, शिक्षक पालक संघ अध्यक्ष श्यामादेवी सहित विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे, जिन्होंने सर्वप्रथम श्रमदान कर विद्यालय परिसर में पौधे रोपने हेतु गड्ढे खोदे।