हरियाणा निवासी से से डोड़ाचूरा जप्त
मन्दसौर। जिले के भानपुरा थाना क्षेत्र के मालीपुरा से भुवानीमंडी स्टेशन की ओर जाने वाला कच्चा रास्ते पर पुलिस ने एक व्यक्ति के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 20 किलोग्राम डोड़ाचूरा कीमती 40 हजार रू. जप्त किया। पुलिस ने बताया कि इस प्रकरण में आरोपी हरपालसिंह पिता जीतसिंह उम्र 56 वर्ष निवासी बराड़ा जिला अम्बाला हरियाणा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भानपुरा थाने पर एनडीपीएस 8/18 में प्रकरण दर्ज किया।