कलेक्टर जनसुनवाई में ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होंगे

नीमच। कलेक्टर श्री दिनेश जैन आज 30 जुलाई सोमवार को प्रात: 10 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में ई-जनसुनवाई करेंगे। कलेक्टर श्री जैन ई-जनसुनवाई में नीमच जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत लुहारियाजाट, सुठोली, देहपुर, लुहारिया चुण्डा वत एवं दौलतपुरा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद कर, ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका निराकरण करेंगे।

Author: Dainik Awantika