पुलिस ने पकड़ा फरार वारंटी
टोंक खुर्द । पुलिस कप्तान संपत उपाध्याय के निर्देशन एवं एसडीओपी पी, एन,गोयल के मार्गदर्शन में स्थाई और फरार वारंटीयो को पकड़ने के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत टोंक खुर्द पुलिस ने एक फरार वारंटी को गिरफतार किया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टोंक खुर्द थाने के अपराध क्रमांक 286/2023 अपराध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम में आरोपी जितेंद्र पिता चौहनिया कंजर निवासी ग्राम सामगी तहसील टोंक खुर्द जिला देवास जो टोंक खुर्द थाना क्षेत्र का एक लिस्टेड गुंडा है और फरार चल रहा था और इसकी गिरफ्तारी पर पुलिस कप्तान ने 5000 रु का इनाम घोषित किया था।
आरोपी को पुलिस ने शनिवार को सुबह उसके घर से से गिरफ्तार किया।आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी उमराव सिंह उनि रमेश पचलानिया, सउनि चंद्र सिंह चौहान, सूबेदार सिंह यादव प्रआर राजेश लुवानिया,सौदान सिंह चौहान, पंकज कुशवाहा, संतोष नवरंग, आर सुरेश शर्मा , धर्मेंद्र सिंह चावड़ा, जितेंद्र, राजेश परमार , रणजीत पाटीदार, महिला आरक्षक प्रियंका बघेल आदि की सराहनीय भूमिका रही।