रामद्वारा धाम में दो दिवसीय संगोष्ठी राम राष्ट्र मंथन का शुभारंभ

खाचरौद। 29 जुलाई 2023 को रामद्वारा धाम खाचरोद में प. पू. रामानुराग रामस्नेही जी महाराज के युग जीवन चातुर्मास महोत्सव 2023 में दो दिवसीय संगोष्ठी राम राष्ट्र मंथन का शुभारंभ हुआ । जिसके प्रात: कालीन उद््घाटन सत्र में स्वागत भाषण रामानुराग रामस्नेही जी महाराज जी द्वारा दिया गया। भारत ही नहीं अपितु संपूर्ण भूभाग के कण-कण में राम हैं। हमारी सभ्यता संस्कृति का विचार करते ही हम हमारी स्मृति की क्षमता के आधार पर उसकी आयु का निर्धारण करते हैं जो कि उचित नहीं है । जितनी वेदों पुराणों की आयु है उससे भी पूर्व की हमारी संस्कृति है। हमारे हर विचार में व्यवहार में जीवन के दर्शन में सिद्धांत में हमें राम के दर्शन होते हैं। राम की धर्म सत्ता का प्रभाव संपूर्ण विश्व में दिखाई देता है। यह बात श्रीरामद्वारा धाम पर आयोजित दो दिवसीय राम राष्ट्र मंथन राष्ट्रीय संगोष्ठी में युवा संत परम पूज्य विवेक ब्रह्मचारी ने कही।