एक दिन पहले खुला पोर्टल लेकिन साइट नहीं चलने से किसान हो रहे परेशान
आज 31 जुलाई खरीफ फसल बीमा के पंजीयन की अंतिम तारीख है, लेकिन पोर्टल नहीं कर रहा काम
सारंगपुर । राज्य सरकार ने इस वर्ष प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के पंजीयन की अंतिम तारीख आज 31 जुलाई तय की है, लेकिन पोर्टल एक दिन पहले ही शुरू हुआ जो अब नहीं चल पा रहा है, जिसके कारण किसान परेशान हो रहे हंै। पोर्टल के शुरू होने को लेकर कृषि विभाग के पास भी कोई जानकारी नहीं है।जुलाई में शुरू होता पंजीकरण
जानकारी के अनुसार प्रतिवर्ष जुलाई माह में खरीफ सीजन की शुरूआत के साथ ही फसल बीमा के लिए किसानों के पंजीरण शुरू हो जाते हंै लेकिन बीते 27 दिनों से पोर्टल ही शुरू नहीं हुआ था। फसल बीमा कंपनी के कर्मचारी की माने तो 28 जुलाई को पोर्टल शुरू तो हुआ है लेकिन साइट में परेशानी आ रही है। सहकारी समितियों से जुड़े किसान रोज समिति कार्यालय पहुंच रहे हंै लेकिन पोर्टल बंद होने से पंजीयन नहीं हो रहा है। मालूम हो, विकासखंड में 60 हजार से ज्यादा किसान हंै, इनमें से प्रतिवर्ष सारंगपुर क्षेत्र से दोनों सीजन में करीब 35 करोड़ रुपये की प्रीमियम जमा कर किसान फसलों का बीमा कराते हैं।पोर्टल कब खुलेगा जानकारी नहीं
कृषि विभाग के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एसके उपाध्याय का कहना था कि पोर्टल राष्ट्रीय स्तर पर खोला जाता है। हम किसानों को जानकारी दे रहे हैं कि किसान 31 जुलाई तक अपनी फसलों का बीमा कराएं। पोर्टल को लेकर अभी हम जानकारी लेते हैं और किसानों को भी अवगत कराया जाएगा।किसान हो रहे परेशान
इधर पोर्टल शुरू नहीं होने से किसान परेशान है। पड़ाना के किसान संतोष धनगर, महेश खाती, वारिस खान ने बताया कि उनके क्षेत्र में 1 जुलाई को सोयाबीन की बोवनी हुई है। उनका कहना था कि फसल बीमा नहीं होने के कारण किसानों को इस नुकसान की क्षतिपूर्ति राशि नहीं मिल पाएगी।कब-कब मिला किसानों को बीमा लाभ
उल्लेखनीय है कि सारंगपुर क्षेत्र वर्ष 2016 से ही अपनी फसलों का बीमा करा कर प्रीमियम जमा कर रहे हंै और दोनों सीजन में करीब-करीब 35 करोड़ रुपये प्रीमियम के रुप में जमा कराते हैं लेकिन उन्हें उनकी खराब फसलों की बीमा राशि सिर्फ बीते 6 वर्षों में तीन बार मिली है, जिसमें वर्ष 2019 में खरीफ, 2020 में खरीफ सीजन में बीमा राशि मिली है। जबकि वर्ष 2021 में कुछ हल्कों में रबी और खरीफ का बीमा मिला है। इनमें भी कई हल्के छुट गए हंै।