सरकार के विद्युत आपूर्ति के दावे भ्रमित करने वाले

जगोटी। सामाजिक कार्यकर्ता प्रहलाद हेड़ा ने प्रदेश सरकार द्वारा चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति के दावे को जनता को भ्रमित करने का कृत्य करार दिया। आपने कहा कि महिदपुर विधानसभा क्षेत्र ही नहीं अपितु उज्जैन संभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में बदतर आपूर्ति का सबसे बड़ा कारण घटिया स्तर की केबल डालना है जिसमें बार-बार फाल्ट होता है। वितरण कंपनी के कार्यालयों में महिनों से नई केबल उपलब्ध नहीं है। घटिया स्तर की केबल से कई छोटे गांवों में हादसे हो रहे हैं, गांवों में दिन में बीस से पच्चीस बार लाइन कटती है वहीं गलियों में जर्जर हो चुकी लटकती विद्युत केबल हादसे को आमंत्रण दे रही है। हेड़ा ने कहा कि सरकार आपूर्ति संबंधी दावे करने के बजाए जमीनी स्तर पर उपभोक्ताओं की समस्याओं को समझें व मूलभूत सुविधाओं में सुधार लाएं।