21 लाख रु. के टमाटर लेकर जयपुर जा रहा ट्रक लापता
जयपुर। कर्नाटक के कोलार से राजस्थान के जयपुर तक लगभग 21 लाख रुपये के टमाटर ले जा रहा एक ट्रक लापता हो गया है। कोलार के महत ट्रांसपोर्ट का ट्रक 27 जुलाई को निकला था लेकिन अभी तक नहीं पहुंचा है। कर्नाटक पुलिस ने घटना की पुष्टि की है। बता दें कि ये घटना देश भर में टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच सामने आई है। कोलार में मंडी मालिक ने ट्रक और टमाटर गायब होने की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, ट्रक का मालिक वाहन और उसका माल गायब होने के बाद से ड्राइवर से संपर्क करने में असमर्थ है। पुलिस ने कहा कि ट्रक चालक और क्लीनर पर वाहन और टमाटर दोनों चुराने का संदेह है।