महाकाल की सवारी में इनामी पारदियों के साथ 38 हिरासत में
उज्जैन। बाबा महाकाल की सवारी में वारदातों को अंजाम देने पहुंचे 2 इनामी पारदियों के साथ 38 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। जिसमें महिलाएं भी शामिल है। सभी से पूछताछ की जा रही है।
सोमवार को श्रावण मास में निकलने वाली बाबा महाकाल की चौथी सवारी थी। जिसमें शामिल होने के लिये 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं पहुंचे थे। भीड़ में वारदातों को अंजाम देने के लिये कई बदमाश भी पहुंचे थे। जिनकी धरपकड़ के लिये एसपी सचिन शर्मा ने क्राइम ब्रांच और सायबर सेल टीम को लगाया था। टीम से सवारी मार्ग के साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड और महाकाल मंदिर के आसपास से 38 संदिग्धों को हिरासत में लिया। जिसमें 2 इनामी पारदी शामिल है। बताया जा रहा है कि गिरफ्त में आए सचिन पिता रामप्रसाद पारदी निवासी वर्माजी का कुआ पंवासा पर इंदौर गौतमपुरा पुलिस ने 3 हजार का इनाम घोषित कर रखा है। वहीं राजपाल पिता चंड उर्फ चंदुल पारदी पर पंवासा पुलिस द्वारा 2 हजार का इनाम घोषित है। दोनों चोरी के मामले में काफी समय से फरार चल रहे थे। राजपाल ने कुछ माह पहले ताजपुर गैस एजेंसी में अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पंवासा पुलिस ने उसके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। सायबर सेल प्रभारी प्रतीक यादव ने बताया कि इनामी पारदियों के साथ 38 अन्य को पकड़ा गया है। जिसमें महिलाएं भी शामिल है। सभी से पूछताछ की जा रही है। संभावना है कि कुछ वारदातों का सुराग मिल सकता है।