DM ने किया कुंडी भंडारे पर वृक्षारोपण,

बुरहानपुर ।  कलेक्टर भव्या मित्तल द्वारा आज प्राचीन जल संरचना कुंडी भंडारा पर पौधा रोपण किया ,इस दौरान अपर कलेक्टर शंकरलाल सिंघाड़े ,sdm पल्लवी पौराणिक सहित समस्त जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के सदस्य मौजूद रहे।
उक्त पौधा रोपण भारत पर्यटन मंत्रालय केनिर्देश पर भारत भर की प्रमुख 75 जल संरचनाओं पर आज ही के दिन किया गया।जिले में कुंडी भंडारे का चयन किया गया है जो हमारे जिले के सौभाग्य की बात है।व्रक्षा रोपण के चलते बुरहानपुर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित होगा।जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के सदस्य मोहम्मद नौशाद को इस राष्ट्रीय स्तरीय आयोजन का जिला प्रभारी बनाया गया कार्यक्रम के सफलता के लिए उन्होंने जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों जिला पुरातत्व समिति के सभी सदस्यों का आभार माना है।

कार्यक्रम में ,जनसम्पर्क अधिकारी आशा उइके,datcc के वरिष्ठ सदस्य होषंगवलदार,याकूब बोरिंगवाला, कमरुद्दीन फलक,डॉ तारिक सर, नोसाद सर ,मुकेश दरबार,मंसूरी जी,मालविका डांगीवाल ,आयुषी अंगित सहित सभी वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट धनराज पाटील