स्वतंत्रता दिवस परंपरागत तरीके से मनाया जाएगा, मुख्य समारोह डीआरपी लाईन में होगा
बड़वानी। जिले में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस परम्परागत तरीके से मनाया जायेगा । जिला मुख्यालय पर होने वाले मुख्य समारोह में प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा ली जाएगी। मुख्य समारोह डी आर पी लाईन बड़वानी पर होगा।
स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियो एवं व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग की अध्यक्षता एवं सहित समस्त विभागो के जिला अधिकारियो की उपस्थिति में सम्पन्न हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्य समारोह के पूर्व सभी शैक्षणिक संस्थाओं में झण्डा वंदन हो जाये। तत्पश्चात प्रभातफेरी के रूप में बच्चो को मुख्य समारोह स्थल पर प्रात: 8.30 बजे लायेगी। स्थानीय विजय स्तम्भ पर सामूहिक रूप से शहीदो की स्मृति में पुष्पांजलि कार्यक्रम नगरपालिका द्वारा प्रात: 7 बजे किया जायेगा। शासकीय कार्यालयो, शैक्षणिक संस्थाओं और सार्वजनिक भवनो पर प्रमाणित साईज के राष्ट्रीय ध्वज संस्था प्रमुख प्रात: 7.30 बजे तक फहरायेंगे। इसी प्रकार जिला कलेक्टरेट में झण्डावंदन प्रात: 8 बजे किया जायेगा।
बैठक में बताया कि मुख्य कार्यक्रम में पुलिस, होमगार्ड, वन, एन.सी.सी. सीनियर एवं जूनियर, स्काउट गाईड की संयुक्त परेड आयोजित की जायेगी तथा शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सामूहिक पी.टी. प्रदर्शन कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। इसी प्रकार विभिन्न क्षेत्रो में उल्लेखनीय एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय कर्मियो एवं आम नागरिको द्वारा आदर्श प्रस्तुत करने पर उन्हें मुख्य अतिथि द्वारा प्रशंसा पत्र दिये जायेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह में प्रस्तुत किये गये कार्यक्रमो में प्रथम आये दलो को भी मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
बैठक में कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग, पुलिस अधीक्षक श्री पुनित गेहलोद, जिला पंचायत सीईओ श्री जगदीश कुमार गोमे सहित विभिन्न विभागों के जिलाअधिकारी उपस्थित थे।