पीएचई के तीन कर्मचारी सेवानिवृत्त, अब करेंगे समाजसेवाविभाग के साथियों ने दी भावपूर्ण विदाई
मंडलेश्वर । पी एच ई विभाग आवश्यक सेवा है यहाँ का कर्मचारी हमेशा सतर्क सजग रहकर कार्य करता है क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही इंदौर जैसे महानगर में जल संकट पैदा कर सकती है इसलिये यहां का कर्मचारी 24 घण्टे तैनात रहता है इसलिये हम उसे जल सैनिक कहते है। नर्मदा से लेकर पहाड़ तक पानी की लाइन की सुरक्षा और जल प्रवाह को गतिमान रखने के लिये हर कर्मचारी हर समय तैयार रहता है हमारी टीम से आज तीन साथी सेवानिवृत्त हो रहे है उनको अब अपना सामाजिक जीवन जीना होगा।
उक्त बातें पी एच ई विभाग इंदौर नगर निगम मण्डलेश्वर के एस डी ओ निर्मल कनाडे ने रमेश हिरवे अनिल सेंगर और अनोक चंद मेवाडे के सेवा निवृत्त होने के अवसर पर आयोजित बिदाई समारोह में व्यक्त किये । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश चंद मोयदे थे विशेष अतिथियों में जिला पंचायत बड़वानी के उपाध्यक्ष संजू बाबा वर्मा भारतीय मजदूर संघ के पूर्व प्रदेश पदाधिकारी हीरालाल पाटीदार भाजपा नेता राजीव काले सांसद प्रतिनिधि डॉ अमित पाटीदार सहायक यंत्री डी एस मंडलोई उपयंत्री महेश वास्कले उप यंत्री भूपेन्द्र सिंह रमेश चौहान अर्जुन सिंह कुशवाह शामिल रहे ।
वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश मोयदे ने अपने उद्बोधन में कहा कि सेवानिवृत्त होने का मतलब काम से छुट्टी नही है । इसके बाद व्यक्ति की व्यस्तता बढ़ जाती है संस्था का काम छूट जाता है समाज का काम आ जाता है । मजदूर यूनियन के हीरालाल पाटीदार ने कहा कि व्यक्ति को आजीवन काम करते रहना चाहिये यदि काम करना बंद किया तो कई बीमारियां आकर घेर लेगी। भाजपा नेता राजीव काले ने कहा कि पी एच ई विभाग सामाजिक उत्तरदायित्व वाला विभाग है यहाँ जो अनुभव कर्मचारी को मिलता है उसका लाभ रिटायरमेंट के बाद समाज को मिलेगा । सेवानिवृत कर्मचारी रमेश हिरवे पी एच ई विभाग में कर्मचारी संघ अध्यक्ष के पद पर भी थे उनकी सेवानिवृत्ति के बाद उनके स्थान पर महेंद्र हिरवे को अध्यक्ष नियुक्त किया उनकी नियुक्ति की घोषणा विदाई समारोह मंच से यूनियन के हीरालाल पाटीदार ने की
संचालन प्रदीप ठक्कर ने किया। इस अवसर पर सतीश चतुवेर्दी, महेश दवे, अखिलेश भार्गव, शब्बीर खां, अश्फाक शेख, राधेश्याम मंसोरे, मीरसिंह पटेल, खड्गसिंह पटेल, छीतू मोरे, कालूसिंह डावर, दिनेश मण्डलोई, नन्नू पीपल्दे, अरुण श्रीवास, शिवम भगवते, मनीष सिंह चौहान, संदीप हिरवे, गजानन्द कोचले सहित कर्मचारी उपस्थित थे।