नरेंद्र गिरि के अंतिम दर्शन : बाघंबरी मठ में रखा गया पार्थिव शरीर, कल दी जाएगी
एक सीडी को लेकर नरेंद्र गिरि को ब्लैकमेल किया जा रहा था
ब्रह्मास्त्र प्रयागराज। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत नरेंद्र गिरि (70) की मौत को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। उनके अंतिम दर्शन के लिए प्रयागराज पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने बताया कि अखाड़ा परिषद के सदस्यों की राय है कि नरेंद्र गिरि का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए आज बाघंबरी पीठ में ही रहेगा। उसके बाद पोस्टमॉर्टम होगा। इसके बाद धार्मिक संस्कारों के अनुरूप उनकी समाधि का कार्यक्रम होगा। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नरेंद्र गिरि को ब्लैकमेल किया जा रहा था। उनके किसी वीडियो की सीडी तैयार की गई थी। पुलिस ने यह सीडी भी बरामद की है। नरेंद्र गिरि के शिष्यों का दावा है कि मौत से पहले महंत नरेंद्र गिरि ने कबूलनामे का एक वीडियो भी बनाया था। योगी ने कहा कि जांच एजेंसियों को निष्पक्ष ढंग से काम को आगे बढ़ाने दें। जो भी जिम्मेदार होगा उसे कानून के दायरे में लाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। उधर, महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत मामले में उनके शिष्य आनंद गिरि को हिरासत में ले लिया गया है। सहारनपुर पुलिस ने हरिद्वार स्थित उनके आश्रम से आनंद गिरि को हिरासत में लिया। जिसके बाद सहारनपुर पुलिस उन्हें लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हो गई। आनंद गिरि को प्रयागराज पुलिस के सुपुर्द किया जाएगा। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने सोमवार को आत्महत्या कर ली थी।
उनका शव उनके आश्रम के कमरे में मिला था। साथ ही एक सुसाइड नोट भी मिला था। जिसमें उन्होंने अपने शिष्य आनंद गिरि का जिक्र किया था। इसके बाद पुलिस आनंद गिरि की तलाश में जुट गई थी।