क्रमोन्नति पदोन्नति पुरानी पेंशन की मांगों को लेकर बैठक में निर्णय
आजाद अध्यापक संघ आंदोलन की राह पर
खिलचीपुर । आजाद अध्यापक संघ जिला कोर कमेटी की बैठक हुई संपन्न आजाद अध्यापक संघ जिला कोर कमेटी की बैठक आज दिनांक 29 जुलाई 2023 आगामी समय पूरे प्रदेश में प्रदेश आह्वान पर प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता को प्राप्त करने ,व 12 वर्ष का 24 वर्ष पूर्ण कर चुके अध्यापक शिक्षकों का क्रमोन्नति आदेश जारी करने, गुरुजी शिक्षकों को प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता प्रदान करने, एवं पुरानी पेंशन को बहाल कर लागू करने आदि आदि मांगों को शासन स्तर से आदेश जारी करवाने हेतु आगामी रणनीति तय की गई ’ उक्त मांगों को लेकर जिले में एक बड़ा सम्मेलन का शंखनाद किया जाएगा जिसमें आजाद अध्यापक संघ प्रांत अध्यक्ष शिल्पी सिवान व प्रांतीय पदाधिकारी सम्मेलन में उपस्थित होंगे ’आजाद अध्यापक संघ की प्रांत अध्यक्ष बहन शिल्पी सिवान के नेतृत्व में भिंड जिले से शंखनाद हो चुका है।
जिसको लेकर राजगढ़ जिले में भी आगामी समय विशाल रूप से अध्यापकों का सामूहिक सम्मेलन किए जाने के संबंध में जिले के पदाधिकारियों ने एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया जिसमें निर्णय लिया गया कि प्रांत अध्यक्ष व कोर कमेटी के निर्णय पश्चात राजगढ़ जिले के अध्यापक साथी तन मन धन से बहन शिल्पी सिवान के साथ खड़े हैं जहां भी कार्यक्रम होगा वहां तन मन धन से हम बहन शिल्पी सिवान के सहयोग के रूप में साथ खड़े रहेंगे।
आओ साथियों मिलकर हाथ बढ़ाएं इसी कड़ी में आज राजगढ़ जिले के जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र मालवीय, संभागीय महासचिव विजय कुमार प्रजापति, वारिफ खान, जिला कार्यकारी अध्यक्ष दौलत सिंह वर्मा, लक्ष्मी नारायण भिलाला, अनिल पिपलोटिया, शमीम अहमद सिद्दीकी, राधे सिंह जाटव, जगदीश भलवाला, रामगोपाल वर्मा, हजारी लाल तवर, ब्रजमोहन जायसवाल, जगदीश जयसवाल, प्रेमनारायण नामदेव, गणपतलाल टेलर, हजारी लाल वर्मा, प्यारे लाल सोलंकी, राम प्रसाद मालवीय, राम प्रसाद वर्मा, राम लाल वर्मा, गोकुल दांगी, गणपत सर जीरापुर, आलोक सिंह बन्ना आदि समस्त अध्यापक शिक्षक साथी उपस्थित रहे।