राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंवेशिका दुबे ने जीता ब्रोंज मेडल
देवास। मध्यप्रदेश बेडमिंटन एसोसिएशन द्वारा इंदौर के राउ में आयोजित गोल्डन ट्रॉफी मध्यप्रदेश आॅफिशियल राज्य स्तरीय मिनी एंड सब जूनियर बैडमिंटन चौंपियनशिप प्रतियोगिता में देवास की नन्ही शटलर अन्वेशिका दुबे ने गर्ल्स सिंगल अंडर 11 के संघर्षपूर्ण मुकाबलों में अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए जिले को ब्रोंज मेडल प्राप्त कराया। वही प्रियांशी थपलियाल ने क्वाटर फाइनल खेलने का गौरव हासिल किया। इसी के चलते इस वर्ष बैडमिंटन खेल में एक और पदक जिले को प्राप्त हुआ। मध्यप्रदेश बेडमिंटन एसोसिएशन व गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में अन्वेशिका ने ब्रोंज मेडल के लिए हुए मैच में इंदौर की तिविशा जैन को 15/12 15/7 से पराजित किया।खिलाड़ी ने अपनी इस जीत का श्रेय अपनी प्रथम गुरु माता अस्मिता दुबे पिता जिज्ञासु दुबे व कोच रोहित गुप्ता को दिया। एनआईएस कोच रोहित गुप्ता ने बताया कि प्रतयोगिता में राज्य के करीब 550 से अधिक खिलाड़ी ने भाग लिया, हमारे जिले के सभी खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, यदि खिलाड़ी इसी तरह आगे अभ्यास जारी रखेंगे तो भविष्य में देवास जिले को काफी मेडल प्राप्त होंगे। अन्वेशिका की इस उपलब्धि पर नगर निगम सभापति व बैडमिंटन टीम के मार्गदर्शक रवि जैन, जिला खेल अधिकारी हेमंत सुवीर, बेडमिंटन एसोसिएशन अध्यक्ष अजय मल्होत्रा, एलएनबी क्लब अध्यक्ष आनंद दुबे, सचिव दिलीप सिंह चौधरी आदि ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया।