कांग्रेस का सातवां कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न
बड़नगर। कांग्रेस पार्टी की नितियों को जन-जन पहुंचाने के उद्देश्य से सातवा कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन मण्डलम, सेक्टर एवं बूथ कमेटी की बैठन ग्राम रसुलाबाद में सम्मपन्न हुई। जिसमें मौलाना, खेड़ामाधव, झलारिया, कजलाना, बिसाहेड़ा, रसुलाबाद, दांतरवा, ईटावा, सनावदा, नागझिरी ग्राम के सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता ब्लॉक अध्यक्ष, मण्डलम अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी व बूथ प्रभारी मौजूद थे। सम्मेलन में सर्वप्रथम ग्रामीणजनों ने पुष्पमाला से विधायक मुरली मोरवाल का स्वागत किया और उन्हें आगामी चुनाव में प्रचंड बहुमतों से विजय होने की बात करते हुए पुरा सहायोग देने व पूर्णनिष्ठा से कांग्रेस पार्टी को जिताने का विष्वास दिलाया। इस अवसर पर विधायक मोरवाल ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति बहुत ही मजबूत है तो हम निश्चित ही पुन: बड़नगर व प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने में सफल होंगे।
पिछले चुनाव में जो वादे कमलनाथ सरकार ने जनता से किये थे उन्हे पुरा करते हुए गौषाला का निर्माण कराया, किसानों का कर्ज माफ कराया, विद्युत बिल कम किये, वृद्वा पेंषन को बड़ा कर 600 रुपए किया और कन्या विवाह में 51 हजार रुपए की राषि की साथ ही किसानों का कर्ज भी माफ किया था और इस बार विधायक बनने पर प्रत्येक महिला को 1500 रुपए व 500 रुपए गेैस टंकी देने, किसानों का 5 हास पावर का बिल माफ, बिजली का बकाया बील माफ,किसानों का कर्ज माफ, किसान आंदोलनों के मुकदमे माफ, 12 घंटे किसानों को बिजली उपलब्ध होगी व कर्मचारी की पुरानी पेषन बाहाल का वचन भी कमलनाथ सरकार पुरा करेंगी।इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल, प्रदेष प्रवक्ता राजेष तिवारी, ब्लाक अध्यक्ष गजेन्द्र यादव, इंगोरिया ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत उपाध्याय, खरसोदकलां ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्रसिंह राठोर, विधायक प्रतिनिधि ठा. महेन्द्रसिंह राणावत, जनपद सदस्य राधेष्याम परमार, सरपंच दिलीपसिंह मकवाना, पूर्व सरंपच इन्दरसिह डाबी, अल्पसंख्यक अध्यक्ष युनुस पटेल, अखलाख शेख, मण्डलम अध्यक्ष हिरालाल पाटीदार सेक्टर प्रभारी, गयुर खा, हुकमचन्द हारोड़ वासिफ काजी, गोकुलसिंह बारोेड़, सरदारसिंह बारोड़, पूर्व सरपंच जहुर खां, बलरामसिंह पंवार, विजय डोडिया, कान्हा डोडिया, बद्रीलाल वर्मा, दिनेष मकवाना, सत्यनारायण बारोड़, चॉद खा, अभिषेक पंवार, सरपंच भोलाराम चौहान आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार नाहर ने किया।