विद्युत मंडल ने एफआईआर को बताया अवैधानिक, हड़ताल पर जाने की दी धमकी

ब्यावरा । ब्यावरा के समीप गत दिनों रात करीब 11 बजे ग्राम भड़क्या निवासी 20 वर्षीय कृषक हरिओम पिता भागीरथ जाटव की विद्युत दुर्घटना में मृत्यु हो गई। बताया जाता है कि मृतक अपने खेत में ट्रैक्टर से हकाई करते समय ट्रांसफार्मर से कनेक्शन की डोरी ट्रैक्टर में लपटने तथा उसे हटाते समय करंट लगने से मृत्यु हो गई। जिसको लेकर पुलिस ने लाइनमैन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की।
उल्लेखनीय तथ्य यह है कि ट्रांसफार्मर से विद्युत मीटर तक सर्विस लाइन नीची क्यों थी जो ट्रैक्टर से टूट गई, जमीन में करंट कहां से आया, विद्युत कनेक्शन वैध था या अवैध, यदि कनेक्शन वैध था तो उपभोक्ता को ट्रांसफार्मर से लाइट क्यों देना पड़ी, और यदि अवैध था तो विजिलेंस क्या कर रहा था आदि जांच के विषय हैं और यदि विद्युत मंडल की लापरवाही नहीं है तो इसका फैसला न्यायालय करेगा, क्या विद्युत मंडल को न्यायपालिका पर विश्वास नहीं, प्रबंधक म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड निगम उपसंभाग ब्यावरा द्वारा देहात थाना प्रभारी को आवेदन देकर कर्मचारी राकेश साहू के विरुद्ध एफआईआर को अवैधानिक बताते हुए 24 घंटे में निरस्त करने की मांग करते हुए काम बंदकर हड़ताल पर जाने की धमकी दी। नगर में जनचर्चा है कि यह तो विद्युत मंडल की सीना जोरी है।