लायंस क्लब सारंगपुर का शपथ विधि सम्पन्न जो भी सहयोग होगा, नपा के माध्यम से हम करेंगे
सारंगपुर। लायंस क्लब सारंगपुर विगत कई वर्षों से अनेक प्रकार की सेवा गतिविधि आयोजित करता आ रहा है। मैं नवीन अध्यक्ष को विश्वास दिलाता हूं कि जो भी सहयोग की आपकी अपेक्षा रहेगी, हम नगरपालिका के माध्यम से पूरा करेंगे। समाजसेवियों का सम्मान करना भी सराहनीय है।
उक्त उद््गार लायंस क्लब सारंगपुर के शपथ विधि एवं 44वें संस्थापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित नगर पालिका सारंगपुर अध्यक्ष पंकज पालीवाल ने व्यक्त किये। कार्यक्रम के दौरान नव मनोनीत अध्यक्ष नितिन परिहार ने वर्ष भर सेवा गतिविधि जारी रखते हुए लायंस की गरिमा बढ़ाने वाली कार्य करने की योजना प्रस्तुत की।
शनिवार रात्रि में लायंस क्लब सारंगपुर का 44 वा संस्थापन समारोह भव्यता से एबीरोड स्थित ड्रीम फन वैली वाटर पार्क में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सारंगपुर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज पालीवाल, विशेष अतिथि के रूप में ब्रह्मकुमारी विजयलक्ष्मी दीदी, शपथ अधिकारी एमजेएफ लायन प्रवीण वशिष्ठ, रीजन चेयरपर्सन लायन श्रीकांत वैश्यामपनम, राष्ट्रीय कवि अशोक भाटी, निवर्तमान अध्यक्ष लायन प्रदीप जोशी मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर किया गया। पश्चात लायन दिव्या जोशी द्वारा ध्वज वंदना प्रस्तुत की गई। स्वागत भाषण लायन प्रदीप जोशी द्वारा दिया गया तथा गत वर्ष में की गई सेवागतिविधि का प्रतिवेदन भी इनके द्वारा प्रस्तुत किया गया। लायन अरविंद मंडलोई द्वारा अतिथियों का परिचय प्रस्तुत किया। इसके पश्चात शपथ अधिकारी लायन प्रवीण वशिष्ठ ने नवीन कार्यकारिणी में लायन नितिन परिहार को अध्यक्ष, लायन विनय मकोडिया को सचिव, लायन प्रभा पालीवाल को कोषाध्यक्ष सहित शेष पदाधिकारियों और संचालक मंडल को शपथ दिलाई गई। इस दौरान नवीन अध्यक्ष लायन श्री परिहार ने आगामी वर्ष में की जाने वाली सेवा गतिविधियों एवं अपनी भावी कार्य योजना पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में शहर के समाजसेवियों का सम्मान कर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में शहर की सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, अभिभाषक, गणमान्य नागरिक, प्रबुधजन, सारंगपुर लायन क्लब, खिलचीपुर क्लब एवं पचोर क्लब के सदस्यगण भी बडी मात्रा में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ लायन महेश शर्मा एवं लायन अतुल जोशी द्वारा किया गया। अंत में राष्ट्र गान पश्चात आभार प्रदर्शन वरिष्ठ लायन ओपी विजयवर्गीय द्वारा किया गया।