मोहर्रम पर ताजियों का काफिला इमामबाड़ा से निकला

ब्यावरा ।   राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में सेहरे से सजकर ताजियों का काफिला शहादत की रात इमामबाड़ा से निकला। इस दौरान धूप और लोबान के साथ सौहार्द की खुशबू से पुराना एबी रोड महक रहा था। शहर भर के छोटे बड़े ताजिए कतारबद्ध होकर चल रहे थे और उनके पीछे-पीछे हजारों लोगों का कारवां था साथ ही ताजियों के नीचे से गुजरकर लोग मन्नत भी मांग रहे थे।
हुसैन या हुसैन के नारों के बीच ताजिये पुराने एबी रोड स्थित जामा मस्जिद, युसूफ कांप्लेक्स, मातृछाया, गुड चौराहा, पीपल चौराहा होते हुए राजगढ़ कर्बला पहुँचा। जुलूस के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बड़ी संख्या में प्रशासन के अधिकारी व पुलिस के जवान मार्ग में तैनात रहे।
घोंसला
नगर में मोहर्रम पर्व मुस्लिम समाजजन इमाम हुसैन की याद में मनाते हैं। यह ताजिए छत्री चौक इमामबाड़े से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्ग यादव मोहल्ला, हरिओम कॉलोनी, महाबली चौपाटी, बस स्टैंड से होते हुए वापस छत्री चौक में स्थित दरगाह कर्बला पहुंचकर वहां से ताजियों को महिदपुर ठंडा करने के लिए ले गए। ताजियों का नगर में जगह-जगह मंच बनाकर स्वागत कर पुष्पवर्षा की एवं शरबत, खीर, मिठाई का वितरण किया। ताजिया मार्ग में राघवी पुलिस के थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह अलावे, झारडा तहसीलदार संतुष्टि पाल, एसआई शर्मा, प्रधान आरक्षक शांतिलाल जाट, ग्राम कोटवार गोविंद सिंह तंवर की कड़ी व्यवस्था थी। इस अवसर पर अंजुमन कमेटी के सदर शाहिद भाई, फोटोग्राफर नायब सदर जाहिद मेव ने झारडा तहसीलदार संतुष्टि पाल, राघवी प्रभारी शैलेंद्र सिंह अलावे, दिनेश चंद्र बोस, शैलेंद्र सिंह डोडिया, दीपक वर्मा, पटवारी सुनील पटेल आदि का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सदर शाहिद खान नायब सदर जाहिद मेव, हबीब भाई, मुस्ताक शाह, फकरु चाचा, शहजाद खान, शाहरुख मेव, समीर मंसूरी, अबरार खान, सिकंदर मेव, फैजल मैकेनिक आरिफ भाई पानवाले, रईस भाई, सलमान खान, इरफान शाह, आदि मुस्लिम समाजजन उपस्थित थे।