अकोदिया मंड़ी। ग्राम पंचायत छिलोचा से वैष्णोदेवी, बद्रीनाथ धाम, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री तीर्थ यात्रा के लिए बस द्वारा 45 यात्री रवाना हुए। यात्रा के पूर्व सभी यात्रियों को प्रस्थान से पूर्व ग्राम छिलोचा में पूर्व विधायक जसवंतसिंह हाड़ा, जगदीश फौजी जिला पंचायत सदस्य, भागवत कथा वाचक रामकृष्ण उपाध्याय, सरपंच राजाराम परमार, नटवरसिंह हाड़ा, मंत्री कपिल परमार, जितेन्द्रसिंह हाड़ा ने सभी तीर्थ यात्रियों का पुष्पमाला पहना कर श्रीफल भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर सिद्धनाथसिंह हाड़ा, गोकुलसिंह हाड़ा, मोड़सिंह, हाड़ा, रंजीतसिंह, चंदनसिंह, कालूसिंह, भादरसिंह, अमरसिंह, सवईसिंह, रूपसिंह, गोरीलाल, दिलीपसिंह, तेजसिंह, गजेन्द्रसिंह, रघुवीरसिंह, धरमवीर सिंह, भारतसिंह हाड़ा सहित समस्त ग्रामवासीयों ने सभी तीर्थयात्रियों की मंगल यात्रा की कामना करते हुए खुशी-खुशी विदा किया।