उज्जैन से इंदौर सप्लाई हो रही 19 लाख की बाउन शुगर के साथ दो पकड़ाए
चेकिंग में पुलिस ने धरदबोचा, एक आरोपी इंदौर का तो दूसरा उज्जैन का रहने वाला
इंदौर। मल्हारगंज पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से करीब 19 लाख कीमत की ब्राउन शुगर मिली है। बताया जाता है कि आरोपी उसे बेचने के लिये इंदौर लेकर आए थे। लेकिन उसके पहले ही चैकिंग में पकड़ा गए। पुलिस अब आरोपियों का रिमांड लेकर उनसे पूछताछ कर रही है।
मल्हारगंज थाने के एसआई हनुमानसिंह जादौन ने बताया कि कंट्रोल रूम से सोमवार रात शहर भर में चेकिंग पॉइंट लगाए गए। इस दौरान एरोड्रम इलाके से आ रही कार नंबर एमपी 09 सीझेड 8591 को पुलिस ने रोका। कार में राकेश पुत्र रामसिंह चौहान निवासी मल्हारगंज और राम पुत्र दिनेश हनोतिया निवासी पीलियाखाल बैठे थे।
दोनों से कार की चेकिंग कराने को कहा तो वे घबराने लगे। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो डैश बोर्ड के नीचे छिपाकर रखी गई करीब 36 ग्राम ब्राउन शुगर मिली। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस के मुताबिक राजेश मूल रूप से उज्जैन का रहने वाला है। वह इंदौर में इसे सप्लाय करने के लिये लेकर आया था। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।