अधिकमास में महाकाल की अभी दो  और सवारी निकलेगी फिर श्रावण की

– 7 अगस्त व 14 अगस्त को सवारी, इसके बाद श्रावण शुक्ल की सवारी आएगी
दैनिक अवंतिका उज्जैन। 
उज्जैन में अभी अधिकमास चल रहा है और देशभर के लाखों श्रद्धालु धार्मिक नगरी में देव-दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं। महाकाल की भी सवारियां निकलने का क्रम जारी है। अधिकमास में अभी दो और सवारियां निकलना है। 
इसके बाद श्रावण की सवारियां आएगी। अधिकमास की अभी 7 अगस्त व 14 अगस्त सोमवार को सवारी निकलेगी। इसके बाद श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की सवारियां आएगी। महाकाल मंदिर के पुजारी प्रदीप गुरु ने बताया कि इस बार श्रावण का अधिकमास होने से महाकाल की सवारियां की संख्या 10 हो गई है। श्रावण मास लगने व अधिकमास शुरू होने के बाद से अभी तक नगर में चार सवारियां निकल चुकी है। 7 अगस्त को पांचवीं व 14 अगस्त को छठी सवारी आएगी। ये अधिकमास में ही निकलेगी। अधिकमास 16 अगस्त को समाप्त होगी और 17 अगस्त से श्रावण मास का शुक्ल पक्ष शुरू हो जाएगा। इसके बाद श्रावण शुक्ल में सातवीं सवारी 21 अगस्त को आएगी। फिर आठवीं सवारी 28 अगस्त हो निकलेगी। नौवीं सवारी 4 सितंबर तो दसवीं व अंतिम शाही सवारी 11 सितंबर को होगी। 
–