इंदौर के बिजनैसमेन की पत्नी सिंगापुर में क्रूज से लापता
आॅस्ट्रेलिया में आर्किटेक्ट बेटे ने पीएमओ से मांगी मदद
दैनिक अवन्तिका इंदौर
इंदौर के होटल बिजनैसमेन जाकेश साहनी की पत्नी रीता (64) सिंगापुर में क्रूज (जहाज) से लापता हो गईं। उनके क्रूज से गिरने की आशंका है। वे पति के साथ मलेशिया-सिंगापुर घूमने गई थीं। उनकी तलाश जारी है। आॅस्ट्रेलिया में रह रहे बेटे अपूर्व ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री कार्यालय और विदेश मंत्रालय से मदद मांगी है। इधर, सांसद शंकर लालवानी ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से इस बारे में चर्चा की है। इंदौर की रीता साहनी और उनके पति जाकेश साहनी (70) सिंगापुर में स्पेक्ट्रम आॅफ द सीज से पेनांग से सिंगापुर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि जाकेश जब सोकर उठे तो पत्नी रीता लापता थीं। क्रूज में उन्होंने पत्नी को ढूंढ़ा लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद क्रूज स्टाफ को सूचना दी। इस पर टेक्निकल जांच की तो स्टाफ को जानकारी लग गई कि क्रूज से समुद्र में कुछ गिरा है।
बेटे ने कहा- मां तैरना नहीं जानती है
रीता के 39 वर्षीय आर्किटेक्ट बेटे अपूर्व ने सिंगापुर के द स्ट्रेट टाइम्स से चर्चा में कहा कि उनकी मां को तैरना नहीं आता था। घटना के बाद उनके पिता को लंबे समय तक पुलिस पूछताछ में जवाब देना पड़ा। हमने सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए कहा है।