जिले में आए नए अधिकारियों को इंदौर कलेक्टर ने सौंपी विभागीय जिम्मेदारी
इंदौर। शासन द्वारा इंदौर जिले में पदस्थ अपर कलेक्टर और संयुक्त कलेक्टर का विगत दिनों तबादला कर दिया। जिले में नए एडीएम और एसडीएम को पदस्थ किया गया है। मोहर्रम और गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बाद अब पुराने अधिकारियों को कार्यमुक्त किया जा रहा है। वहीं, नए आए अधिकारियों को कलेक्टर इलैया राजा टी अनुविभागीय अधिकारी का दायित्व सौंपा। जिले में पहले से मौजूद एसडीएम अक्षय सिंह मरकाम को कनाडिया अनुभाग का अनुविभागीय अधिकारी व दंडाधिकारी बनाया गया है। हाल ही में पदस्थ गोपाल सिंह वर्मा को सांवेर का अनुविभागीय अधिकारी बनाकर भेजा गया है। शासन ने जिले में अपर कलेक्टर रहे अभय बेडेकर को कलेक्टर बनाकर भेजा है। वहीं, राजेश राठौर का तबादला भी कर दिया गया। उनके स्थान पर दो अपर कलेक्टर की नियुक्ति भी की गई है। इसके अलावा सभी एसडीएम का भी विगत दिनों तबादला अन्य जिलों में कर दिया गया। इनके स्थान पर इंदौर आए एसडीएम के बीच कलेक्टर इलैया राजा टी ने प्रशासनिक कार्यसुविधा के हिसाब से कार्य विभाजन कर दिया। डिप्टी कलेक्टर अजीत कुमार श्रीवास्तव को खुड़ैल अनुविभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संयुक्त कलेक्टर ओमनारायण सिंह बडकुल को मल्हारगंज, संयुक्त कलेक्टर अक्षय सिंह मरकाम को कनाड़िया, संयुक्त कलेक्टर कल्याणी पांडे को भिचौली हप्सी, संयुक्त कलेक्टर घनश्याम धनगर को जूनी इंदौर, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर विनोद राठौर को महू अनुभाग क्षेत्र का अनुविभागीय अधिकारी एवं दंडाधिकारी बनाया गया है। वहीं, सांवेर अनुभाग की जिम्मेदारी संयुक्त कलेक्टर गोपााल सिंह वर्मा को सौंपी गई है।
एडीएम के कार्यों का भी होगा विभाजन
इंदौर से पुराने एडीएम का तबादला होने के बाद नए एडीएम ज्वाइन करेंगे। इनके मध्यम भी कार्यविभाजन नए सिरे से किया जाएगा। जिले में दो नए एडीएम की नियुक्ति शासन ने कर दी है। कलेक्टर जल्द ही सभी एडीएम के मध्य कार्यविभाजन करेंगे।