प्रधान आरक्षक ने पकड़े बेग चुराने वाले उ.प्र. के 2 बदमाश

उज्जैन। श्रद्धालुओं का रामघाट से बेग चुराकर भाग रहे 2 बदमाशों को ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक ने पकड़ लिया। बदमाशों के दो साथियों को भी कहारवाड़ी से चोरी करते लोगों ने पकड़ा है। चारों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
नागपुर से 13 लोगों का दल धार्मिक यात्रा पर मंगलवार सुबह उज्जैन पहुंचा था, सभी क्षिप्रा नदी रामघाट आरती द्वार पर आस्था का नहान करने पहुंचे थे। दल में शामिल श्यामसुंदर पांडे, अशुंल त्रिपाठी अपने बेग घाट पर रख नहाने करने चले गये। उसी दौरान 2 बदमाशों ने उनका बेग उठाया और भागने लगे। ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक मोहनसिंह परमार ने दोनों को बेग उठाकर भागते देखा और पीछा कर पकड़ लिया। इसी बीच दोनों श्रद्धालु अपना बेग चोरी होने पर शोर मचाने लगे। प्रधान आरक्षक ने श्रद्धालुओं को दिखाई तो उन्होंने अपना होना बताया और 28 हजार रुपए रखे होने की बात कहीं। बेग खोलने पर उसमें रुपए रखे होना सामने आये। प्रधान आरक्षक दोनों बदमाशों और श्रद्धालुओं का महाकाल थाने लेकर पहुंचे। जहां श्रद्धालुओं को उनके रुपए और बेग लौटाया गया। प्रधान आरक्षक के अनुसार दोनों बदमाश उत्तरप्रदेश के गौंडा निवासी होना सामने आये है। जिनसे पूछताछ कर पिछले चार-पांच दिनों में रामघाट पर हुई वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। दो बदमाशों के गिरफ्त में आने के बाद भी रामघाट पर वारदात नहीं रूकी। कुछ देर बाद ही उत्तरप्रदेश से आये अभयराम सोनी, उमाशंकर सोनी का बेग चोरी हो गया। दोनों आस्था की डूबकी लगाकर बाहर निकले थे। उनके बेग में 2 मोबाइल फोन और 4 हजार के करीब नगद रुपए रखे हुए थे। पुलिस ने दोनों से शिकायती आवदेन लेकर जांच आश्वासन दिया है।