छात्र-छात्राओं को अपनी पंसद की मिलें स्कूटीनगर

खरगोन ।  कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा द्वारा मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागृह में जिले की समस्त शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल कक्षा 12 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को निशुल्क ई-स्कूटी/आईसीई स्कूटी प्रदान करने के लिए डीलर्स और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि नवीन योजना अंतर्गत हा. सेकेण्डरी स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को ई-स्कूटी प्रदान की जानी है। इसके लिए शिक्षा विभाग सभी स्टैंडर्स और प्रक्रिया का पालन कर छात्र-छात्राओं को ई-स्कूटी प्रदान करने की कार्यवाही पूर्ण करेंगे। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा जिन छात्र-छात्राओं ने कक्षा में टॉप किया है उन्हें अपने पंसद की ही स्कूटी प्रदान की जाए इसके लिए डीलर्स से कोटेशन लेकर अच्छी क्वालिटी की स्कूटी ही बच्चों की दी जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि स्कूटी वितरण समारोह से पहले ही बच्चों को प्रदान करने की कार्यवाही पूर्ण कर ले। ताकि छात्र-छात्राओं को समारोह के दौरान स्कूटी प्रदान की जा सकें। साथ ही कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि शासन द्वारा छात्र-छात्राओं के खाते में सीधा ही पैसा अंतरित किया जाएगा इसके लिए अधिकारी बच्चों से समन्वय कर लें। अधिकारी ये भी सुनिश्चित कर लें कि डीलर्स को समारोह से पहले ही राशि का भुगतान कर दिया जाए।