गायक मो. रफी को दी सुरों की स्वरांजलि

 नीमच ।  स्वर सम्राट मोहम्मद रफी के पुण्यतिथि के अवसर पर स्वरांजलि अर्पित की गई। वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनि. एवं गिरीश सिंगिंग क्लब रतलाम द्वारा संयुक्त रूप से सुरों के सरताज, गायिका के बेताज बादशाह स्वर्गीय मोहम्मद रफी साहब की 43 वी पुण्यतिथि पर कार्यक्रम में स्वरांजलि अर्पित की गई ।गिरीश सिंगिंग क्लब के संस्थापक अध्यक्ष श्री गिरीश शर्मा( सिंगापुर गोल्ड मेडल सम्मान ) के संयोजन में रतलाम नीमच, इंदौर, आलोट आदि सहित लगभग 30 प्रतिभावान कलाकारों ने अपने सुरो व स्वरों के माध्यम से रफी साहब के चाहने वालो संगीत प्रेमी श्रोताओं की एवं वेस्टर्न एम्प्लाइज यूनियन के मनोहर सिंह बारोट ,नरेन्द्र सिंह सोलंकी के मुख्य अतिथि की गरिमामय उपस्थिति में एक सुमधुर कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ एक बालिका कुमारी निर्वि पितलिया के भजन “सुख के सब साथी ,दु:ख में न कोई” के साथ हुई। आलोट से आये श्री प्रकाश जी परमार ने “तेरी गलियों में ना रखगे कदम गाकर रफी साहब को याद किया। इन्दोर से आए अनिल त्रिवेदी ने सो बार जनम लेगें .. गाकर रफी साहब को याद किया। गिरीश सिंगिंग क्लब रतलाम के राजेश चावड़ा, कुमारी अनवी उपाध्याय, महेन्द्र शर्मा, कमल कुमार , किरण चौहान, ज्योति चौधरी मेडम,महेन्द्र पटवा, वीरेन्द्रगोयल, हितेश व्यास, किरण तायरे, डॉ सुदर्शन मेडम, निशी सक्सेना नीमच के अतिथि कलाकार महेश जी शर्मा ने अब क्या मिसाल दूं मैं तुम्हारे शबाब की.., डॉ.जीवन कौशिक ने अपने गीत- खुदा भी आसमां से जब जमी पर देखता होगा गाया।
वीरेन्द्र दुबे ने, – दूर रहकर न करो बात करीब आ…लोकेश सैनी , – किसी ना किसी से कभी ना कभी दिल..की मेलोडियस प्रस्तुति के साथ . ईश्वर सिंह चौहान, राजेन्द्र भावरेला ,चैनसिंह , श्री शेख इ?फान ,इकबाल मोहम्मद खान, आदि कलाकारों ने अपनी सुमधुर आवाज, सुरीले स्वरों से उपस्थित संगीत प्रेमी श्रोताओं को स्वर लहरियों मे डूबा दिया । इस सुरीले रफी साहब के कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार गिरीश शर्मा ने भी सुपरहिट गीतों की प्रस्तुति दी गई। श्री गिरीश जी शर्मा के द्वारा फिल्म “बैजूबावरा ” का गीत ” ओ दुनिया के रखवाले ने सम्पूर्ण वातावरण की रफीमय बना दिया। सभी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक शानदार, जानदार, वजनदार प्रस्तुति से संपूर्ण महफिल को रफी साहब के नाम सदा के लिए यादगार बना दिया। रफी साहब की सुरो की इस अभिनव एवं यादगार महफिल का बहुत ही शानदार, जानदार व सफल संचालन (एंकरिंग ) प्रिंसिपल नरेन्द्र त्रिवेदी ने खूबसूरत अंदाज में किया। कार्यक्रम संयोजक गिरीश शर्मा ने सभी कलाकारों का मेडल व मोती की माला पहनाकर स्वागत किया। तथा अंत में श्री शर्मा ने आभार भी माना। इसी कार्यक्रम के कुछ कलाकारों द्वारा गिरीश शर्मा सिंगिंग क्लब के फेस बुक पेज व सुर-ताल स्टुडियो से दिनांक 31/ 7 / 2023 को लाइव प्रसारित किया गया।