सहारा पीड़ितों ने जंतर-मंतर पर सरकार के खिलाफ भरी हुंकार
जावरा । सहारा इंडिया कंपनी से वापस राशि दी मिलने का इंतजार सहारा पीड़ित बरसों से कर रहे थे इसके लिए समय-समय पर आंदोलन कर पुलिस तक मामला पहुंचाया हाल ही में केंद्र सरकार के गृह मंत्री ने सहारा निवेशकों को राहत पहुंचाने के बजाय चुनावी लॉलीपॉप दिया मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सोमवार को दिल्ली के जंतर मतर पर मध्य प्रदेश सहित देशभर से पहुंचे सहारा पीड़ितों को संबोधित कर रहे थे आपने कहा कि सहारा पीड़ित 10 करोड़ लोगों को 5000 करोड़ रुपए किस तरह वितरित किए जाएंगे यदि उन रुपयों को इस संख्या में अगर वितरित किया जाए तो प्रति व्यक्ति के हिस्से में 500 आएंगे आपने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार गरीब जनता के खून पसीने के पैसे को पैसे को लौटाने के बजाय सहारा प्रबंधन को बचाने में ज्यादा उत्सुक दिख रही है।
इसलिए 18 जुलाई को सहारा रिफंड पोर्टल लांच होने के दिन ही समस्त भाजपा शासित राज्य सरकारों ने सहारा के खिलाफ चल रही कार्रवाई को निस्तारित करने की एडवाइजरी जारी कर दी पूर्व सीएम ने कहा कि ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी और मैं स्वयं पीड़ित लोगों के साथ हूं उन्हें न्याय दिलाने के लिए सड़क से संसद तक भरपूर प्रयास करेंगे जन आंदोलन संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि सहारा ही नहीं बल्कि समस्त चिटफंड कंपनी की ठगी से पीड़ित 11 निवेशक के भुगतान तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा आपने यह भी कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव के पूर्व सहारा कंपनी से पूरा भुगतान नहीं होता है तो देश के पीड़ित निवेशक भाजपा को वोट नहीं दें। इस दौरान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मदनलाल आजाद जन आंदोलन न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय देव शुक्ला बिहार प्रदेश अध्यक्ष मोहित उत्तर प्रदेश संसार सिंह के अलावा नरेंद्र गोठवाल गिरजा शंकर दायम विक्रम सिंह पवार जीवन दायम विजय जाधव राम गोपाल गहलोत आदि उपस्थित थे।