मुख्यमंत्री ने भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया नगर पालिका सीएमओ को पुरस्कृत

बड़वानी ।  प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी को विशेष अभियान 07 जून से 30 जून तक चलाया गया। इस अभियान में नगर पालिका बड़वानी के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम पुरस्कार जीता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने भोपाल में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत पूर्ण आवासों के गृह प्रवेश एवं सिंगल क्लि के माध्यम से राशि वितरण कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका बड़वानी सीएमओ श्री भूपेन्द्र दीक्षित को पुरस्कृत किया। नगर पालिका बड़वानी के प्रांगण में उक्त कार्यक्रम का प्रसारण देखा गया। इस दौरान नगर पालिका बड़वानी अध्यक्ष श्रीमती अश्विनी निक्कू चौहान, जिला महामंत्री श्री विक्रम चौहान, नगर पालिका बड़वानी उपाध्यक्ष श्री सुभाष भावसार, नगर पालिका बड़वानी के पार्षदगण सहित गणमान्य जन श्री सुभाष जोशी उपस्थित थे।

Author: Dainik Awantika