2 अगस्त से प्रारंभ होगा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम

बड़वानी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 अक्टूबर 2023 की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुये फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। 01 अक्टूबर 2023 की अर्हता तिथि में पंजीयन से शेष रहे मतदाताओं के नाम अभियान के तहत जोड़े जायेंगे। आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम है इस प्रकार : 02 अगस्त को एकजाई प्रारूप में निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन, 02 अगस्त से 31 अगस्त तक दावे एवं आपत्तिया दर्ज करना, 12 अगस्त, 13 अगस्त, 19 अगस्त एवं 20 अगस्त को बीएलओ द्वारा विशेष कैंप आयोजित किये जायेंगे। 22 सितम्बर तक दावे एवं आपत्तियो का निराकरण, 29 सितम्बर को नामावली की जांच एवं अंतिम प्रकाशन के लिये आयोग की अनुमति प्राप्त करना तथा 04 अक्टूबर को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।