तीन दिन शहर में रहेगी समरसता यात्रा, होंगे अनेक आयोजन
इंदौर। प्रदेश में निकाली जा रही संत शिरोमणि गुरू रविदास समरसता यात्रा तीन अगस्त को जिले में प्रवेश करेगी। तीन दिन जिले में यात्रा रहेगी और हरदा के लिए नेमावर रोड से रवाना होगी। इंदौर जिले में सभी ग्राम पंचायतों से नदियों का जल और मिट्टी का सांकेतिक संग्रहण किया जाएगा। यात्रा की तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी है। अपर कलेक्टर सपना लोवंशी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निदेर्शानुसार प्रारंभ हुई संत शिरोमणि गुरू रविदास समरसता यात्रा तीन अगस्त को जिले में पहुंचेगी। यात्रा जिले में तीन दिन रहने के बाद छह अगस्त को रवाना होगी। संत शिरोमणि गुरू रविदास समरसता यात्रा प्रदेश के पांच स्थानों से प्रारंभ हुई है। यह यात्रा विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई सागर में एक सात समाप्त होगी। उक्त यात्रा नीमच, मांडव, धार, श्योपुर, बालाघाट एवं सिंगरौली से एक साथ प्रारंभ हुई है। कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने यात्रा के लिए अपर कलेक्टर सपना लोवंशी को नोडल अधिकारी और जनअभियान परिषद की ऋतुजा पहाड़े को समन्वयक बनाया है।