चौकीदार ने गार्डन संचालक के बेटे का बनाया आपत्तिजनक वीडियो , सैलरी न देने पर किया वायरल

इंदौर। इंदौर में एक चौकीदार ने गार्डन संचालक के बेटे का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। सैलरी नहीं देने पर उसने वीडियो युवती को भेज दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। उसका फोन भी जब्त कर लिया है। चौकीदार सैलरी न मिलने से नाराज था। गार्डन संचालक का बेटा और उसकी प्रेमिका अक्सर गार्डन में आते थे। हीरानगर थाना पुलिस के मुताबिक, गार्डन एमआर-10 पर है। 17 वर्षीय किशोरी की शिकायत पर चौकीदार अमर पुत्र रामा कासडेकर को गिरफ्तार किया है। युवती ने पुलिस को बताया कि 22 जुलाई को उसके फोन पर आपत्तिजनक वीडियो आया था।
सैलरी नहीं मिलने से था नाराज
डीसीपी ने जांच करवाई तो नंबर चौकीदार अमर का निकला। वह गार्डन में ही नौकरी करता था। उसने पूछताछ में बताया कि किशोरी संचालक के बेटे के साथ आई थी। इस दौरान उसने वीडियो बना लिया। सैलरी न देने पर अमर ने किशोरी के नंबर निकाले और उसके मोबाइल पर वीडियो भेज दिया।

Author: Dainik Awantika