श्री नीलकंठमहादेव मंदिर से धूूमधाम से निकली कावड़ यात्रा
खाचरौद। नगर में चल रहे पाँच दिवसीय सवालाख रूद्राक्ष अभिषेक के समापन व भव्य कावड़ यात्रा संयोजक केबिनेट मंत्री सुल्तानसिंह शेखावत व मोतीसिंह शेखावत के नेतृत्व में भव्य हजारों की संख्या में कावड़ यात्रा श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर से प्राचीन वृद्व महाकालेश्वर मंदिर भीकमपुर निकाली गई। नगर में सोमवार को प्रात: श्री नीलकंठेश्वर मंदिर पर हजारो की तादाद में कावड़ लेकर महिला पुरूष व युवा का हुजूम डोल बेण्ड डीजे के साथ हर हर महादेव के जयघोष के साथ भगवा रंग व कावड़ धारण कर नगर के प्रमुख मार्गों से धूमधाम से निकले। कावड़ यात्रा में हनुमानजी व शिवजी आदि के आकर्षक पात्र बनकर नगरवासियों के आकर्षण का केन्द्र रहे। भोले की बारात शिवमय संगीत के साथ नाचते झूमते हुवे चले छोटे छोटे बच्चे भी शिवमय भगवा त्रिपुण लगाकर बोल बम करते हुवे निकले। रथ पर सवालाख रूद्रा़क्ष का शिवंिलंग भी कावड़ यात्रा के साथ निकाला गया। कावड़ यात्रा में रूद्राक्ष वितरण आयोजन भी किया। नगर के प्रमुख चौराहों पर सामाजित संस्था, राजनैतिक संस्थाओं द्वारा कावड़ यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत सत्कार किया गया। गणेश देवली पर बजरंग व्यायामशाला द्वारा केबिनेट मंत्री सुल्तानसिंह शेखावत, मोतीसिंह शेखावत का साफा बाँधकर पुष्पहारों से स्वागत सम्मान किया। नगर में हजारों कावड़ियों के बोल बम बम की ध्वनि से वातावरण गुंजित हो उठा। स्वागत सत्कार के अनेक मंच से कावड़ यात्रियों का स्वागत सत्कार किया गया।