मोना तिवारी ने जीता गोल्ड मेडल, जीत की खुशी में किया पौधरोपण

देवास ।  हिन्द फौज सैनिक मोना तिवारी ने स्टेट में गोल्ड मेडल जीतकर शहर का नाम रोशन किया। सैनिक मोना की इस उपलब्धि की खुशी शंकरगढ़ पहाड़ी पर पौधरोपण कर मनाई। हिन्द फौज कमांडर सीएसएम जितेंद्र गोस्वामी ने बताया कि हिन्द फौज द्वारा हर घर सैनिक-हर घर पौधा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जब भी कोई सैनिक किसी भी क्षेत्र में जीत हांसिल करेगा तो वह शंकरगढ़ पहाड़ी पर एक पौधा जरूर लगाएगा। देवास में आयोजित हुई ओपन योगा स्टेट चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में हिन्द फौज योगा संचालक मोना तिवारी ने गोल्ड मेडल जीतकर शहर का नाम रोशन किया। साथ ही इस उपलब्धि पर शंकरगढ़ पहाड़ी पर पौधरोपण किया गया।

Author: Dainik Awantika