संस्था विश्व राजा ने किया छात्र छात्राओं का सम्मान

देवास ।  संस्था विश्व राजा ओर अग्रेश्वर महादेव मंदिर समिति द्वारा स्थानीय अग्रसेन नगर के प्रतिभावान छात्र छात्राओं जिन्होंने पिचहत्तर प्रतिशत से अधिक अंक अपनी कक्षा में प्राप्त किए उनका सम्मान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष ऐडवोकेट मनोज श्रीवास्तव ने की। विशेष अतिथि डॉॅ.मनोहर भाले, डॉ. आर.एस.दुबे, अग्रसेन नगर समिति अध्यक्ष उल्लास गुणे, संस्था संयोजक मोहित श्रीवास्तव द्वारा सम्भव तलरेजा, कृष्णा शर्मा, आदित्य मटकरी, आहना राय, रुतवी जुनेजा, जिया चावला, यशवर्धन राय, पलक तलरेजा, शिवम् यादव, हृदय राजचंदनी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर दामोदर खंडेलवाल, नारायण गोस्वामी, शंकर तलरेजा, इंद्रजीत जुनेजा, राजू शिंदे, सतीश सिंगल, हिमांशु जुनेजा, एसपी मटकरी, मेधा गुणे, रत्ना शिंदे, वीणा दुबे आदि उपस्थित रहे।

Author: Dainik Awantika