मक्सी नगर परिषद के कामगारों ने रैली निकालकर की हड़ताल
अनिश्चितकालीन हड़ताल से नगर की सफाई होगी बाधित
मक्सी । मक्सी नगर परिषद के कामगारों ने मक्सी नगर में रैली निकालकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। मक्सी बस स्टैंड परिसर में नगर परिषद के सामने टेंट लगाकर 94 कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए। जिसमें 58 कर्मचारी सफाई कर्मचारी एवं 36 कर्मचारी अन्य विभागों में काम करने वाले हैं।
पिछले दो सप्ताह से अपनी 18 सूत्री मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी एवं अन्य कर्मचारी द्वारा लगातार शासन-प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जा रहा था। मांगें नहीं मानने पर सभी ने लामबंद होकर हड़ताल शुरू कर दी। इससे अब नगर की सफाई को पूर्ण विराम लग गया। जब तक हड़ताल खत्म नहीं होती जब तक सफाई कर्मचारी मक्सी नगर की सफाई का काम नहीं करेंगे।
अभी सफाई बाधित हुई है फिर नल-जल बाधित होंगे
अवन्तिका से चर्चा में सफाई कर्मियों ने बताया कि अभी तो हमने मक्सी नगर की सफाई बाधित की है। अगर हमारी मांगें नहीं मानी गई तो नल-जल बाधित होंगे। जिससे मक्सी की आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। शासन-प्रशासन से हमारी अपील है कि हमारी मांगें शीघ्र पूरी की जाए नहीं तो आम लोग परेशान होंगे।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष रूपेश लावरे, उपाध्यक्ष नरेंद्र लावरे, संतोष लावरे, कार्यवाहक अध्यक्ष राजू लावरे, महामंत्री नितेश लावरे, उर्फ बंटी, धीरज लावरे, कोषाध्यक्ष रवि लावरे, सुनील धौलपुरे, मंत्री सुनील चौहान, कुंदन लावरे, संगठन मंत्री संजू रानवे, राहुल मेहरौली, प्रचार मंत्री कपूर रानवे, आकाश गोदावरी, संयुक्त मंत्री भगवान सिंह यादव आदि उपस्थित थे।