श्रावण मास शिवरात्रि पर गंगा बाग में भजन का आयोजन किया

उन्हेल। गंगा बाग उन्हेल में श्रावण महीने के चतुर्थ सोमवार शिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में शिव मंदिर प्रांगण में महिला भजन मंडली एवं सोलंकी परिवार की महिलाओं ने भजन संध्या का आयोजन कर भगवान शिव की आराधना पूजा अर्चना कर भजन कीर्तन किया। उपस्थित शिव भक्तों को प्रसाद वितरण कर शिवरात्रि पर्व मनाया। महिला मण्डल में मुख्य रूप से गौरा देवी सोलंकी, मंजूषा सोलंकी, संगीता, कामाक्षी, जानकी, कृष्णा सोलंकी, भावना, निकिता, संगीता राठौर, गट्टा गुर्जर, अनिता, डॉ. खुशबू, सपना, एडव्होकेट पूर्वा, टीना, अनुष्का आदि उपस्थित थे।

Author: Dainik Awantika