चार जिलाबदर इंदौर,उज्जैन,देवास सहित सीमावर्ती जिलों से बाहर

 

इंदौर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने इंदौर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए चार अपराधियों को जिलाबदर किया है। इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार जिन आरोपियों को लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न रहने पर जिलाबदर किया गया है, उनमें महू थाना क्षेत्र के विशाल उर्फ भय्यू पिता महेश जगधने, सांवेर थाना क्षेत्र के धर्मेन्द्र पिता मदनलाल बागरी एवं पिन्टू उर्फ अमित पिता कमलसिंह चौहान तथा महू थाना क्षेत्र के अमित पिता राजू गौहर शामिल है। इन आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में अनेक आपराधिक प्रकरण दर्ज है। सभी आरोपियों को छह माह के जिलाबदर किया गया है। इस अवधि में इन्हें इंदौर एवं इससे लगे हुए अन्य सीमावर्ती जिले उज्जैन, देवास, धार, खरगोन एवं खण्डवा जिलों की राजस्व सीमा से निष्कासित किया गया है।

Author: Dainik Awantika