बिजली राजस्व संग्रहण में इंदौर ने बनाया रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा राजस्व जुटाया
इंदौर । मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर शहर वृत्त ने जुलाई में राजस्व संग्रहण में रिकॉर्ड बनाया है। गत माह जून में शहर में करीब 35 करोड़ यूनिट बिजली का उपयोग किया गया था। जून माह की खपत के जुलाई में जारी हुए बिल संग्रहण में कुल 276 करोड़ रुपये का नकद राजस्व संग्रहण किया गया है। इस तरह प्रति यूनिट नकद राजस्व संग्रहण 7.85 रुपये के ऊपर पहुंचा है। यह मप्र में सबसे ज्यादा है।
इंदौर शहर बिजली कंपनी की इस उपलब्धि पर प्रदेश के ऊजार्मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पश्चिम क्षेत्र कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने शहर वृत्त के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई दी है। शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा ने बताया कि माह में उपभोक्ता सेवाओं, राजस्व संग्रहण के लिए सघनतम प्रयास किए, इसी से सीएम हेल्प लाइन में ए ग्रेड मिली साथ ही राजस्व संग्रहण में भी आशातीत सफलता अर्जित हुई है। अधीक्षण यंत्री ने समय पर बिल राशि चुकाने वाले 5.60 लाख उपभोक्ताओं का आभार भी माना हैं।
कंपनी में नया बगीचाबिजली कंपनी मुख्यालय पोलोग्राउंड में सर्वसुविधा युक्त बगीचा तैयार हो रहा है। तैयार हो रहे बगीचे में बच्चों, बड़ों एवं बुजुर्गों की सुविधाओं, आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रखा गया है। बिजली कंपनी के सिविल संकाय के अधीक्षण यंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बगीचे में बच्चों के लिए झूले, फिसल पट्टी समेत मनोरंजन का पूरा जोन तैयार किया गया है। इसी के साथ बुजुर्गों के लिए आरामदायक कुर्सी, बैंच लगाई गई है।
आकर्षक म्यूरल, रंगीन फव्वारे, लाइटिंग, ओपन जिम, वाकिंग ट्रेक आदि भी तैयार की गई है। विशेष रूप से सुबह वाकिंग के दौरान एक्यूप्रेशर पद्ति का उपयोग करने वालों के लिए विशेष घांस एवं विशेष टाइल्स स्थापित की गई है। इन सभी कार्यों पर करीब तीस लाख का व्यय आया है। सभी प्रकार की सुविधाओं वाला यह बगीचा शासकीय कार्यालय के बीच अपने आप में काफी विशेषताएं समेटे हुए हैं।