उज्जैन से इंदौर में हो रही ब्राउन शुगर सप्लाई.. नशे के सोदागरो पर बड़ी कारवाई
इंदौर। उज्जैन से इन दिनों बड़े पैमाने पर ब्राउन शुगर और नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही है। जी हां इसी तरह का एक बार फिर मामला सामने आया है यहां इंदौर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते दो ब्राउन शुगर लेकर आ रहे तस्करों को गिरफ्तार किया है। यहां थाना मल्हारगंज पुलिस को सूचना मिली थी कि दो संध्या ब्राउन शुगर लेकर इंदौर आ रहे हैं । सूचना मिलने पर पुलिस घेराबंदी कर बड़ा गणपति से चार पहिया वाहन में आ रहे दो संधिद्ग को रोका जिनकी तलाश करने पर इनके पास से 37 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की । जिसकी कीमत लगभग ₹19लाख बताई जा रही है इसके बाद दोनों को थाने लाया गया यहां पूछताछ में दोनों ने अपना नाम राकेश सिंह चौहान और दूसरा राम हनोतिया बताया ।
बड़े पैमाने पर उज्जैन से ब्राउन शुगर की तस्करी..अब इंदौर पुलिस को तलाश जारी…
इधर इंदौर डीसीपी आदित्य मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है कि दोनों ही आरोपी उज्जैन से ब्राउन शुगर लेकर आ रहे थे। यह दोनों ही उज्जैन में रहने वाले भोला से ब्राउन शुगर लेकर इंदौर में सप्लाई करते हैं। यहां डीसीपी ने बताया है कि उज्जैन से ब्राउन शुगर की तस्करी लगातार की जा रही है भोला उज्जैन का रहने वाला है डीसीपी ने बताया कि भोला का कई बार नाम तस्करी के मामले में सामने आया है और यह बड़े पैमाने पर यह उज्जैन से तस्करी करता है अब भोला की भी तलाश जारी है।
आदित्य मिश्रा , डीसीपी इंदौर..
रिपोर्ट विकास त्रिवेदी