मनावर कृषि उपज मंडी में मनाया स्वर्ण जयंती महोत्सव

मनावर । कृषि उपज मंडी मनावर में स्वर्ण जयंती महोत्सव मनाया मनावर में मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन किसान व्यापारियों को व मंडी कर्मचारियों को बुलाकर किसान व्यापारियों के हित की बात बताइए और मंडी में ही अपनी उपज बेचने के लिए जागरूक किया । मुख्य अतिथि एसडीएम साहब राहुल जी जिला पंचायत सदस्य गणेश जर्मन ने किसानों को अपनी उपज मंडी में ही बेचने को कहा और किसानों को शासन की तरफ से क्या-क्या सुविधा दी जा रही है उसके बारे में बतलाया इस मौके पर उपस्थित रहे हेमंत खटोड़ किसान संघ अध्यक्ष सांसद प्रतिनिधि सुरेश पाटीदार मंडी सचिव कानाचे राकेश जैन हिमाल तुला वटी।

रिपोर्ट कोशिक पंडित 

Author: Dainik Awantika