ड्रग्स पर बड़ी कार्रवाई: 25 करोड़ की ड्रग्स के साथ मां-बेटी गिरफ्तार
दोनों साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग की रहने वाली
ब्रह्मास्त्र44 मुंबई। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक मां और बेटी के पास से 25 करोड़ रुपए की ड्रग्स बरामद हुई है। दोनों साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग की रहने वाली हैं और अपने शहर से कतर के दोहा होते हुए मुंबई आईं हैं। एयरपोर्ट के कस्टम विभाग की टीम को यह ड्रग्स एक सूटकेस के अंदर से बरामद हुई है। ये दोनों मुंबई घूमने और यहां इलाज करवाने के बहाने आये थे। कस्टम विभाग के मुताबिक, 4.9 किलोग्राम हेरोइन ड्रग्स को सूटकेस में खास कैविटी बनाकर काले रंग के पैकेट में बड़ी सावधानी से छिपाया गया था। मुंबई हवाई अड्डे के सीमा शुल्क विभाग ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
ड्रग्स को भारत लाने के लिए मिले थे 5 हजार डॉलर: कस्टम सूत्रों के मुताबिक, इन मां-बेटी को ड्रग्स तस्करी करने के लिए ड्रग माफिया रैकेट द्वारा लालच दिया गया था, जहां उन्हें एक यात्रा के लिए 5000 अमरिकी डॉलर देने का वादा किया गया था।