शिवराज सरकार लोकतंत्र का गला घोट रही है, शांतिप्रिय आंदोलन को कुचला
कांग्रेस नेता परशुराम, अनिल शर्मा,अनिल बोराना गोपाल विश्वकर्मा, अजित कुमठ,लियाकतमेव सहित कई कांग्रेस नेता गिरफ्तार
पिपलीयामंडी । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बुधवार को नगर में आगमन हुवा इस मोके पर कांग्रेस नेता परशुराम सिसौदिया मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा के नेतृत्व में दोपहर 1.30 बजे ज्योतिबाफुले चौराहे पर पहुंचे धीरे धीरे कांग्रेस नेताओ के साथ ही बड़ी संख्या में कांग्रेसजन भी धरनास्थल पर पहुंचे व जमीन पर बैठकर लगभग 3.45 तक धरना देकर जमकर नारेबाजी की शर्मा ने बताया कि शिवराज सिंह जी द्वारा कीगई घोषणा पर अमल करने की मांग का गांधीवादी तरीके से शांति प्रिय रूप से ज्ञापन देने की मांग करने लगे जिसे पुलिस प्रशासन ने बल पूर्वक दबाने का प्रयास किया और कांग्रेस नेताओ को जबरदस्ती गिरफ्तार कर मंदसौर वायडी नगर थाने लेजाया गया।
कांग्रेस नेता परशुराम सिसौदिया ने कहा कि भाजपा व शिवराज सिंह का लोकतंत्र में कोई विश्वास नही रह गया है वह जनहित के हर आंदोलन को दबाने का कुप्रयास कर रही है। जनता के जायज मुद्दों को उठाना विपक्ष का राजधर्म है।
मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि कांग्रेसजन एक ज्ञापन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को देना चाहते थे जिसमें किसानों को मुआवजा, बीमे की राशि, 2008 में शिवराज जी की पिपलीया मंडी में तहसील टप्पा कार्यालय की मांग को पूरा करने,राजनाथ सिंह द्वारा पिपलीया में किसानों के 50 हजार तक के कर्जे की माफी की घोषणा को पूरा करने, ओलावृष्टि व अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को पर्याप्त मुआवजा देने,2019 में मल्हारगढ़ तहसील में हुवे मुआवजा घोटाले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने के साथ ही कमलनाथ जी की कर्जमाफी योजना को शिवराज सिंह द्वारा बन्द करने संबधी ज्ञापन देना चाह रहे थे लेकिन पुलिस ने लाठी के बल कांग्रेसजनों को रोका ओर गिरफ्तार कर मन्दसौर नई आबादी थाने लेगये जहा से सभी को मुचलके पर रिहा किया गया।
यह हुए गिरफ्तार
कांग्रेसनेता परशुराम सिसौदिया, मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैयालाल पाटीदार,धुँधड़का ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल विश्वकर्मा कार्यकारी अध्यक्ष विशाल आंजना,जिला कांग्रेस के महामंत्री अनिल बोराना, लियाकत मेव, अजित कुमठ, बाबुखा मेवाती, कांग्रेसनेता गणपत पंवार, तरुण खीची,गिरीश वर्मा,अनिता खोखर, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामप्रसाद फरक्या, नागेश्वर चौहान,,किशोर टेलर, राहुल अहीर, किशोर उणियारा, हरिसिंह पंवार, मदन चौहान, पंकज बोराना,विष्णु रारोतिया, श्यामलाल मालवीय चावली,वर्षा सांखला, रोहित धनगर, निर्मल डाबी, ओमप्रकाश डाबी, पप्पूलाल टिडवास, नीलेश विश्व कर्मा, सहित बड़ी सँख्या में कांग्रेस नेताओ को गिरफ़्तार कर मुचलके पर रिहा किया।