सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का समापन

मण्डलेश्वर। श्रीनगर मंडी प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का समापन भंडारे के साथ हुआ कथा के यजमान श्रीमति दुर्गादेवी जयसिंह चौहान ने समापन यज्ञ एव आरती की इस धार्मिक अनुष्ठान में महिला मंडल की श्रीमति कृष्णा शर्मा शीतल प्रजापति संतोषी शर्मा चंचला सोलंकी ज्योति मण्डलोई सुनीता कुशवाह किरण बिरला ग्यारस पटेल लता मालवीया उमा पटवारी एव बसन्ती पटेल की सराहनीय भूमिका रही ।भंडारे में हजारों भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया ।

Author: Dainik Awantika